आजकल डिजीटल इंडिया का जमाना है सबको खबरों में रहना पसन्द है उसके लिये लोग बहुत कुछ करते है
टी.वी. पर आने के लिये। किसी ट्रेफिक हवलदार ने किसी सेलिब्रिटी का चालान का दिया तो उसकी
ईमानदारी की चर्चा हर न्यूज चैनल पर ऐसे टेलीकास्ट होगी जैसे उसने वल्ड कप जीत लिया हो उसका जो
काम है उसने वही तो किया ।कोई आम व्यक्ति कोई क्रिकेट का मैच देखने जायेगा तो वहां कुछ ऐसा करने की
कोशिश करेगा जिससे कैमरा उस पर जूम हो और न्यूज चैनल वालों ने तो हद ही कर दी है उन्हे कुछ मिलता
नहीं तो वो न्यूज बनाते है जैसे आज कोहली ने कटिंग कराई तो न्यूज बनेगी कोहली का ना अन्दाज और
सेलिब्रिटी के पीछे तो मीडिया भागता है उनकी पर्सनल लाईफ तो है ही नहीं और अगर सेलीब्रिटी के पीछे
किसी आम व्यक्ति की फोटो आ जाये तो वो उसका परिवार और रिलेटिव उस सेलिब्रिटी को भुलकर उसकी
फाटो देखेगें ।
शायद सबको खबरों में रहना पसन्द है ।