मुझे ए जिंदगी कम से कम इतना तो बताया होता मेरी जिंदगी में क्या क्या होगा थोड़ा तो बताया होता
मैँ भी उसी और भाग रहा हुँ जहां सब भाग रहे है पर जाना है कहाँ रास्ता ना ढूंढ पा रहा हुँ
ए जिंदगी मैं तेरा शुक्र गुजार हुँ कि तूने मुझे इतना प्यार दिलवाया खुद भूखे रहकर भी
उन्होंने मुझे हमेशा अपने हिस्से का खिलाया मैं भी सोचता हुँ मैं कुछ उनके लिए करू
उनके चहरे पर हंसी लाने के लिए पर पता नहीं क्यों अपनी हंसी खोता जा रहा हुँ
अपनी इस बनावटी हंसी में सब गम छुपाए जा रहा हुँ
मुझे ए जिंदगी कम से कम इतना तो बताया होता ......
ए जिंदगी सोचा था मैने भी कोई तो आएगा मेरी जिंदगी में जो मुझे भी थोड़ा हंसाएगा
और मैं थोड़ा उसे हँसाऊगा पर पता नहीं ए जिंदगी हंसी कहां चली गई चाहकर भी
हंस नहीं पा रहा हुँ इस बनावटी हंसी के पीछे ना जाने कितने गम छुपाए जा रहा हुँ
ए जिंदगी तुझसे ये शिकायत हमेशा रहेगी मुझे मेरे बारे में कुछ तो बताया होता
जिंदगी जीने का तरीका कुछ मुझे भी सिखाया होता
मुझे ए जिंदगी कम से कम इतना तो बताया होता मेरी जिंदगी में क्या क्या होगा थोड़ा तो बताया होता