जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो मानचित्रों में भारत देश का नक्शा कुछ यू दिखता था
शायद ही कोई नक्शा होगा जो भारत के नक्शे से सुन्दर दिखता हो पर आज क्या स्थिित यह देखकर आप
चौक जायेगें । आज भारत देश का नक्शा कुछ ऐसा है ।
भारत की चोटी तो अब गायब ही हो गई कुछ हिस्सा पाकिस्तान और कुछ चीन में चला गया ।
पर फिर भी भारत कुछ नहीं कर रहा क्यूं ?
क्या सब राजनिति की भेट चढ़ जायेगा ?
क्या हममें अपने ही हिस्से को लेने की ताकत नहीं ?
क्या हम हमसे ही पैदा हुए देश पाकिस्तान की सब हरकतों को सहते रहेगें ।
क्या हम हिन्दी फिल्मों में ही पाकिस्तान को हरा सकते है ?
अगर हम कुछ नहीं कर सकते तो मुझे भी कुछ हिस्सा चाहिये क्यूंकि ये देश भी मेरा है तो मुझे क्यूं नहीं मिलनी चाहिये जमीन क्या मैं इसका हकदार नहीं । अगर पाकिस्तान और चीन है तो मै क्यूं नहीं ।