हम जानते है कि अब कलयुग चल रहा है और हम किसी से भी इस बारे मे बात करते है तो वो कलयुग का
मतलब काला युग कहेगा जिसमे चोरी डकैती लूटपाट बलात्कार आदि होता है और सीधे शब्दों में कहे तो
हर प्रकार के दुष्कर्म कलयुग में होते है इसी लिए इस युग का नाम कलयुग है ये परिभाषा
कलयुग की है जिसे साधारण लोग, विद्धवान सब यही मानते है पर वास्तविकता इन सब बातो से भिन्न है
अगर हम हिंदी में कलयुग का मतलब निकाले तो कलयुग का मतलब कल पुर्जो का युग या कहे अत्याधुनिक युग है जिसमे सब सुख सुविधाएं मौजूद है इस युग में जो सुविधाएं है वो त्रेता युग, द्वापर युग और सतयुग में भी नहीं थी और जो दुष्कर्म इस युग में है वो त्रेता युग, द्वापर युग और सतयुग में भी थे !
इस कलयुग में आप देखिये मोबाइल है जिससे हम कभी भी कहीं भी बात कर सकते है और कही जाने के लिए बाइक, कार ,बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि मनोरंजन के लिए टीवी है और भी सुख सुविधा के अनगिनत साधन है तो ये कल युग क्यों है ये सारी सुख सुविधाएं द्वापर युग, त्रेता युग और सतयुग में भी नहीं थी पर जो दुष्कर्म के बारे में लोग
कहते है वो सब दुष्कर्म उस समय में भी थे जैसे त्रेता युग में रामायण हुई जिसमे माता सीता का अपहरण हुआ फिर इसी अपहरण की वजह से युद्ध हुए और न जाने कितने मजलुमों की जान गई ऐसा ही द्वापर युग में हुआ द्रोपदी का चीर हरण हुआ और महाभारत हुई और इस युद्व में भाई भाई एक दूसरे से लड़ रहे थे न जाने कितने अनगिनत लोगो की जान गई जो इस युग में हो रहा है वो पहले होता आया है तो फिर ये कल युग क्यू है इस युग को
तो सबसे अच्छा युग की गिनती में होना चाहिए क्योंकि जो दुष्कर्म अब हो रहे है वो पहले भी हो रहे थे पर जो
सुख सुविधा अब है वो पहले नहीं थी ! तो ये कलयुग क्यों है ? इसे आप काला युग नहीं बल्कि अत्याधुनिक युग कह सकते है !