दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई एसीबी ने कल देर रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वर्गीय साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा है. खबरों की माने तो यह कार्रवाई दिल्ली के PWD घोटाले के सिलसिले में की गई है.
पिछले दिनों पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जब रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था. हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके साथ ही एसीबी ने पवन कुमार और कमल कुमार के घर पर भी छापा मारा. एसीबी ने सभी के घरों से इस कथित घोटाले से जुड़े कागजात बरामद कर जब्त किए हैं.
कथित घोटाले को लेकर तीन प्राथमीकियां दर्ज की गई थी. इनमें एक प्राथमिकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत करीबी रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार बंसल के खिलाफ है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वे प्राथमिकी दर्ज नामों से जुड़े विभिन्न स्थानों पर तलाशी ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने और अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया.
ये है पूरा मामला दिल्ली पुलिस ने मार्च में कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, उनके रिश्तेदार और एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ दायर आपराधिक शिकायत को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को स्थानांतरित कर दिया गया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अभिलाष मल्होत्रा के समक्ष दायर की गई दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में कहा गया था कि उसने शिकायत को लेकर जांच की और अब इसे एसीबी को भेज दिया गया है.
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने रिपोर्ट में कहा, "शिकायत आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को भेज दी गई है." 'रोड्स एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन' के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत पर अदालत के आदेश के बाद एफआईआर दर्ज की गई थी. शिकायत में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइनों से संबंधित ठेकों में अनियमितताओं का आरोप लगाया गया था.