मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम आज अपना पेमेंट बैंक लांच किया है. इसके साथ ही कंपनी ने घोषणा की है कि वह खातों में जमा रकम पर 4 फीसद सालाना ब्याज देगा. पेटीएम की ओर से जानकारी दी गई है कि पहले एकाउंट खुलवाने वाले पहले 10 लाख लोगों को जो 20 हजार रुपए का डिपॉजिट करेंगे, उन्हें 250 रुपए का कैशबैक तुरंत मिलेगा.
इसके साथ ही जीरो बैलेंस पर भी खाता खुलवाया जा सकेगा. सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन फ्री में किए जा सकेंगे. इसकी पहली ब्रांच नोएडा में खुलेगी. कंपनी की योजना एक साल में 31 ब्रांच और 3000 कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स खोलने की है. पेटीएम के एक खाते में एक लाख रुपये ही जमा कर सकेगा. इसके अलावा वह अपने ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड भी देगा. इस कार्ड से पांच फ्री ऐटीएम ट्रांजैक्शन कर सकेंगे इसके बाद निकासी पर 20 रुपये चार्ज देना होगा.
बैंक 60 लाख ऑनलाइन और ऑफलाइन कस्टमर्स को करंट एकाउंट की पेशकश कर रही है. बीते 48 घंटों में पेटीएम 22 करोड़ यूजर्स को मैसेज भेजकर पेटीएम बैंक एकाउंट खुलवाने के लिए कह चुकी है. हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा है कि जो लोग खाता नहीं खुलवाना चाहते हैं उन्हें बस एक ई-मेल करनी होगी और वे जैसै अभी वॉलेट का उपयोग कर रहे हैं, वैसे ही भविष्य में कर सकेंगे.