दिल्ली : एलजी नजीब जंग और आप सरकार के बीच तलवारें खिंच सकती हैं. दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खास अफसर माने जाने वाले दिल्ली के डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज डॉ तरुण सीम को इस पद से हटा दिया गया है. डॉ सीम की जगह डॉ बीना खुराना को डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज का जिम्मा दिया गया.
एलजी नजीब जंग की परमिश्न से स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी हुए ऑर्डर में कहा गया है कि 'टेंपररी तौर पर डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज का जिम्मा संभाल रहे डॉ तरुण सीम को तुरंत प्रभाव से इस जिम्मेदारी से मुक्त किया जाता है. आर्डर में कहा गया है, 'डॉ बीना खुराना को डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज का जिम्मा दिया जाता है, जब तक कोई स्थायी नियुक्ति इस पद पर नहीं हो जाती'
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी के इस फैसले का विरोध किया है. ट्विटर पर अपना विरोध जाहिर करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, यह बहुत दुख की बात है, सभी कुशल, ईमादार ऑफिसर्स को चुना जा रहा है और उनको व्यवस्थित ढंग से हटाया जा रहा है.