लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार से पंद्रह हजार रुपये की इनामी राशि वाली आर.के शुक्ला स्मारक इंटर कॉलेजिएट चेस चैंपियनशिप शुरू हो गयी. बीएसएनवी पीजी कॉलेज द्वारा आयोजित चेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का उदघाटन आईपीएस अविनाश चन्द्र द्वारा शतरंज की बिसात पर चाल चल कर किया गया.
दूसरे चक्र में पलटी बाज़ी
एक्स स्टूडेंट वर्ग में जहां पहले चक्र में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने विजयश्री दर्ज की, वहीँ दूसरे चक्र में बड़ा उलटफेर दिखाई दिया. जब प्रथम वरीयता देवेन्द्र बाजपेई छठी वरीयता प्राप्त फर्रुख इमामुद्दीन के विरुद्ध अपने समय में चालें पूर्ण न कर पाने के चलते अंक गवां बैठे. द्वितीय वरीयता पवन बाथम ने पंचम वरीयता बसंत सिंह को तथा तृतीय वरीयता प्राप्त कुलदीप शंकर ने पंद्रहवीं वरीयता प्राप्त शत्रुघ्न रावत को परास्त किया. द्वितीय चक्र कि समाप्ति तक पवन बाथम, कुलदीप शंकर, आशु वर्मा और फर्रुख इमामुद्दीन सभी 2-2 अंकों के साथ बढ़त पर हैं.
जानिए कौन खिलाडी बनाये हुए हैं बढत ?
प्रेजेंट स्टूडेंट्स केटेगरी में भी पहला चक्र उच्च वरीयता खिलाड़ियों के लिए आसान रहा. जबकि दूसरे चक्र में महाराजा बिजली पासी पीजी कॉलेज के सौरभ पाल ने कैनिंग कॉलेज के आयुष वर्मा को, श्री जेएन पीजी कॉलेज के अनुराग कुमार ने लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज के मोहम्मद रज़ा, बीएसएनवी पीजी कॉलेज के अभिषेक पाण्डेय ने कैनिंग कॉलेज के मोहम्मद सुहैल, कैनिंग कॉलेज के राजवंत प्रजापति ने लखनऊ क्रिस्चियन कॉलेज के अमित टोप्पो को पराजित किया. द्वितीय चक्र कि समाप्ति तक सौरभ पाल, अनुराग कुमार, अभिषेक पाण्डेय, राजवंत प्रजापति, सागर मिखिजा और एस शिखर 2 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं.