ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार फिर खतरे में पड़ गई है। कांग्रेस के सीएम पेमा खांडू सहित 44 कांग्रेसी विधायकों ने 'पीपल्स पार्टी ऑफ़ अरुणचाल' ज्वाइन कर ली है। बता दें कि हालही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अरुणांचल में कांग्रेस की सरकार फिर से बहाल की गई थी। यह भी कहा जा सकता है की पूरी कांग्रेस सरकार ने पीपीए पार्टी ज्वाइन कर ली।
कांग्रेस पार्टी में अब केवल पूर्व कांग्रेसी सीएम नबाम तुकी बचे हैं। इससे पहले नबाम तुकी को हटाकर पेमा खांडू को सीएम बनाया गया था। पिछली बार जब कांग्रेसी विधायको ने बगावत की तब भी अधिकतर विधायक नबाम तुकी से ही नाराज थे।
कांग्रेस के विधायकों ने कलिखो पुल के नेतृत्व में बीजेपी ज्वाइन की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पुल सदमे में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। बता दें कि पीपीए पहले से बीजेपी की समर्थक पार्टी रही है। अरुणाचल की 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 47 विधायक थे जबकि बीजेपी के 11 और दो निर्दलीय थे।