इटानगर : अरुणांचल में राजनीति क हलचल थमने का नाम नही ले रही है। अरुणाचल प्रदेश पीपुल्स पार्टी (पीपीए) ने प्रदेश के उन 6 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है जो कांग्रेस से शामिल हुए थे। इनमे मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उप-मुख्यमंत्री चोवना, जेम्बी टाशी, पासांग दोरजी सोना, जिंगनू नामचोम और कामलुंग मोसांग शामिल हैं।
पीपीए का कहना है कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। इसलिए इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी गई है। गत दिसंबर में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के 19 विधायक बागी हो गए थे। इनके साथ 2 निर्दलीय विधायक भी थे. उस समय नबम तुकी मुख्यमंत्री थे। बागी नेता कलिखो पुल खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे।
पार्टी में बगावत होने से केन्द्र सरकार ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था. बाद में कलिखो पुल ने भाजपा के सहयोग से बहुमत साबित करने का दावा किया था, लेकिन कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने केंद्र सरकार के कदम को अनुचित ठहराते हुए नबम तुकी को ही बहाल कर दिया था। अगस्त के महीने में कांग्रेस से दूर हुए कलिखो पुल ने आत्महत्या कर ली थी।