चेन्नई : एआईएडीएमके में जयललिता के निधन के बाद जहाँ बर्चस्व की लड़ाई तेज हो चली है। जयललिता की करीबी शशिकला को पार्टी का नया महासचिव चुना गया है। वहीँ मद्रास हाईकोर्ट ने जयललिता की मौत पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि उसे जयललिता के मौत पर शक है।
हाईकोर्ट ने कहा है कि जयललिता की मौत से संबंधित सच सामने आना ही चाहिए। एआईएडीएमके के एक कार्यकर्ता पीए जोसेफ की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बेंच के जज जस्टिस जेटी वैद्यलिंगम ने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब वे नियमित डाइट ले रही थीं।
जस्टिस वैद्यलिंगम ने कहा कि जयललिता की मौत पर पार्टी के कार्यकर्ता और मीडिया भी सवाल खड़े कर रहा है इसलिए सचाई समाने आनी चाहिए। कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि सही जांच के लिए जयललिता का शव कब्र से बाहर निकालने में क्या दिक्कत है? हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस भेजा है.