लखनऊ : उत्तर प्रदेश सहित भारत के अन्य राज्यो में भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई देने पर अभी किसी राजनितिक पार्टी ने प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।उल् लेख नीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है।
नरेंद्र मोदी अथवा उनकी किसी भी उपलब्धि पर सबूत मांगने वाली कांग्रेस् पार्टी के राहुल गाँधी या अन्य किसी भी भड़काऊ नेता या तर्कहीन बातो के लिए प्रसिद्ध आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल ने ट्रम्प की बात पर अबतक न तो कोई प्रतिक्रिया व्यक्त की है और न ही ट्रम्प और मोदी के बीच हुई वार्ता के सबूत ही मांगे है। इसका कारण विगत विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की शर्मनाक हार है या दिल्ली में होने वाले एम सी डी चुनाव ?
ट्रंप ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया था। 11 मार्च 2017 को भारत में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में रिकॉर्ड सीटें मिली थी। पांच राज्यों में से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार आई।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बताया कि ट्रंप ने मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी । उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की है। स्पाइसर ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने सोमवार सुबह जर्मन चांसलर मर्केल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें उनके दलों की चुनावी जीत पर बधाई दी। पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनाव में चार राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर में भाजपा की सरकार बनी थी जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी।
ऐसा प्रतीत होता है कि देश में भारतीय जनता पार्टी की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए आगामी एम सी डी चुनाव में छवि खराब न होने के डर से कांग्रेस् और आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के कार्यो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने तथा भाजपा नेताओं की आलोचना करने से बच रही है।