shabd-logo

सोशल मीडिया की बेफिजूल बहस

23 मार्च 2023

11 बार देखा गया 11

आर्या की कहानी हर उस लड़की के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो अपने आत्मसम्मान और अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है....अगर आप गलत नहीं तो किसी से डरकर नहीं जिएंगे इस बात को चरितार्थ किया गया है....बाकी सोशल मीडिया की बेफिजूल बहसों ने असल जिंदगी को कितना खोखला और खालीपन भर दिया है 

हिंद युग्म Hind Yugm की अन्य किताबें

empty-viewकोई किताब मौजूद नहीं है
2
रचनाएँ
द्वेषद्रोही
5.0
बीते दिनों में हम सब, पहले से ज्यादा अकेले हुए हैं। कितने दोस्तों को दूसरा शहर नौकरी की जंजीरों में बाँधकर अपने साथ ले गया और कितने अजीज रिश्ते राजतीनिक बहसों में उलझकर टूट गए। सोशल मीडिया की फिजूल प्रायोजित बहसों में लड़ते हुए हम अपने आसपास के लोगों से कितने दूर चले आए, अहसास नहीं हुआ। धर्म, जाति, वाद, ट्वीट, मीम, रील्स और वायरल होने की गुमनाम दुनिया में अपने-आपको ढूँढ़ने की कोशिश है यह किताब। हर तरफ फैलते जा रहे द्वेष के द्रोह में प्रेम की कहानी है 'द्वेषद्रोही'

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए