
वाराणसी : वाराणसी पुलिस ने गुरुवार देर शाम डेंटल क्लिनिक पर छापा मारकर 4 महिलाओं के साथ 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि ये जिश्मफरोशी का धंधा डॉक्टर के घर पर चलाया जा रहा था . पुलिस मरिज बन डॉक्टर के चकलाघर में दाखिल हुआ .आरोपी को धर दबोचा .
फर्जी डॉक्टर लड़ चुका है MP और MLA चुनाव
बताया जा रहा है कि ये फर्जी डॉक्टर जिसका नाम बालेश्वर चौहान है वो एमपी और एमएलए का चुनाव भी लड़ चुका है. वहीं डॉक्टर ने अपने उपर लगे आरोपी को खारिज करते हुए बताया कि पुलिस ने उसे गलत अश्लील हरकत का इल्जाम लगाकर गिरफ्तार किया है.
मरीज बन कर आते थे अय्याश
एसओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ी गईं सभी महिलाएं और 2 पुरुष हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि यहां अक्सर बदल-बदल कर महिलाएं आती हैं. वहीं महिलाओं के आने के बाद कस्टमर पहुंचते हैं, इसके बाद दरवाजा बंद हो जाता है. आरोपी फर्जी डॉक्टर के पास से कोई भी डिग्री नहीं मिला है. लेकिन वह अय्याश कस्मटर के सामने महिलाओं को नर्स के कपड़ो में भेजता था.