नई दिल्लीः कोलकाता के डिवाइन नर्सिंग होम में मरीज इलाज के लिए जाते हैं मगर यहां का स्टाफ उनके साथ अमानवीय व्यवहार करता है। डॉक्टर भी इसकी निगरानी नहीं करते। आईसीयू में भर्ती 65 वर्षीय मां की दुर्दशा देख बेटी ने सोशल मीडिया पर नर्सिंग होम के रवैये की पोल खोलकर रख दी।
स्टाफ ने हाथ-पैर बांध दिया तो हो गया घाव
अभिलाषा पोद्दार ने ब्रेन व न्यूरो समस्या होने पर मां मंजू को डिवाइन नर्सिंग होम में तीन सिंतंबर को भर्ती कराया। मां बेहोश रहीं। स्टाफ ने बेड पर टाइट चीजों से हाथ-बैर बांध दिए। इसकी जानकारी भी नहीं दी। जब मां का हालचाल लेने के लिए अभिलाषा आईसीयू में गईं तो देखा कि मां के हाथ-पैर में बांधे गए स्थान पर जख्म होने से खून बह रहा है।
बेहोश मरीज को बांधने की जरूरत कैसे पड़ी
अभिलाषा के मुताबिक उनकी मां दस महीने से बेड पर जिंदगी जी रहीं हैं। हाथ-पैर बड़ी मुश्किल से हिला-डुला पाती हैं। फिर भी स्टाफ को आईसीयू में बेड से बांधने की जरूरत क्या पड़ गई।
स्टाफ से शिकायत की तो किया मिसविहैव
अभिषा के मुताबिक जब उन्होंने मरीज के साथ पशुओं की तरह व्यवहार किए जाने की शिकायत की तो किसी स्टाफ ने कुछ भी नहीं सुना। बल्कि वे मिसविहैव पर उतर आए।
मैनेजर बोले-जीएम कुछ बता पाएंगे
इस बाबत इंडिया संवाद ने जब डिवाइन नर्सिंग होम के मैनेजर चंदन सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें मसले की जानकारी नहीं है। इस बारे में जनरल मैनेजर ही कुछ बता सकते हैं।