बेंगलुरू : देशभर में एटीएम के बाहर लगी लोगों की कतारें उनकी मजबूरी बताती है। कोई अपने बीमार परिजनों के लिए दवाइयों के पैसे जुटा रहे हैं तो कुछ घर के राशन के लिए परेशान हैं। लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो उन परिवारों की हैं जिनके घर में शादियां होने वाली हैं लेकिन घर में कैश नही है। यह कहानी तो आम लोगों की है, रईस इस परेशानी से बेपरवाह हैं।
कर्नाटक में पूर्व मंत्री और माइनिंग किंग कहे जाने वाले जनार्दन रेड्डी के घर में हो रही शादी में कोई रुकावट नही आयी, उनके घर में तो नोट पानी की तरह बहाये गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस शादी में तकरीबन 500 करोड़ खर्च किये जा रहे हैं, यह शादी बैंगलुरू पैलेस में संपन्न हुई। ख़बरों की माने तो शाही शादी में दुल्हन ने 90 करोड़ के जेवरात और 17 करोड़ की शादी का जोड़ा पहना था।
इस शादी की रईसी का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि शादी के कार्ड पर भी विडियो सन्देश की व्यवस्था की गई थी। NDTV की खबर के अनुसार प्रवेश द्वार से विवाह हॉल तक मेहमानों को लाने-ले जाने के लिए लगभग 40 बैलगाड़ियों की व्यवस्था की गई थी फूलों से बने हाथियों, संगीतज्ञों तथा रेड्डी परिवार की तस्वीरों वाले विशालाकार गुब्बारों से सजावट की गई।
शादी में लगभग 50,000 लोगों को न्योता दिया गया था वहीँ सुरक्षा के लिए लगभग 3,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए थे। जनार्दन रेड्डी 2011 में भाजपा सरकार में मंत्री रहे और अवैध खनन के लिए उन्हें तीन साल तक जेल में भी रहना पड़ा। इसलिए उनके यहाँ शादी में भाजपा नेताओं की भरमार लगी रही। जिनमे बीजेपी के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल हुए