इंटरव्यू के दौरान एक औरत से पूछा गया नौकरी क्यों करनी है तुम्हें औरत मुझे अपना एक घर बनाना है ऑफिसर ने पूछा किराए के मकान में रहती हो औरत ने कहा नहीं पति के घर में ऑफिसर ने कहा तो फिर क्यों घर बनाना है औरत ने कहा मैं जब भी गलती के खिलाफ आवाज उठाती हूं तो बार-बर धमकी मिलती रहती है अपने मां बाप के घर जाओ वही रहना फिर मां बाप के घर से जवाब मिलता है बेटी अब वही तुम्हारा घर है कैसी भी रहो वहीं रहो मैं आज तक नहीं समझ पाई साहब कि मेरा घर कहां है बस साहब नौकरी करके पहले अपना घर बनाऊंगी