एक बार हनुमान जी माता सीता को सिंदूर लगाते देखा तो पूछा माता आप यह क्या लगा रही हो सीता जी ने कहा यह सिंदूर है हनुमान जी पूछे यह आप क्यों लगाती हो सीता जी ने जवाब दिया राम मेरे पति हैं मैं उनकी लंबी उम्र के लिए यह सिंदूर लगाती हूं उनके नाम का हनुमान जी सोचे माता सीता यदि थोड़ा सा सिंदूर लगाती हैं तो प्रभु श्री राम का उम्र बढ़ जाता है क्यों ना मैं अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लूं जिससे मेरे प्रभु श्री राम की आयु और अधिक बढ़ जाए यह सोच हनुमान जी सिंदूर से भरा हुआ एक बक्सा अपने शरीर पर उड़ेल लिया है तब से हनुमान जी के शरीर पर सिंदूर लगाया जाता है