एक आदमी था वह बहुत पैसे वाला था उसने एक प्रतियोगिता रखी थी मनोरंजन के लिए प्रतियोगिता मैं उसने एक शर्त रखी थी मगरमच्छों से भरा हुआ एक तालाब है उस तालाब में कोई भी आदमी कूदकर जिंदा वापस आ जाएगा तो उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा यदि वह मर गया तो उसके घर वालों को 5 करोड़ रुपए दे दिए जाएंगे अभी सब एक दूसरे से बात कर रहे थे ऐसा कौन कर सकता है तभी तालाब में छपाक की आवाज आई सबकी निगाहें तालाब की तरफ देखने लगी सब ने देखा कि एक आदमी जिंदगी और मौत के बीच जद्दोजहद करता हुआ बड़ी तेजी से हाथ पैर मारता हुआ आगे बढ़ रहा था जैसे तैसे करके वह आदमी किनारे तक पहुंच गया और तालाब के बाहर निकल गया तालाब के बाहर निकलते ही वह बेहोश हो गया जब थोड़ा होश में आया सब लोग तालियां बजाने लगे भाई तू तो अमीर बन गया अचानक से वह आदमी जोर से चिल्लाया मुझे पीछे से किस ने धक्का दिया भीड़ को चीरती हुई पीछे से एक महिला सामने आई उसने कहा मैंने आप को धक्का दिया था जानते हैं वह महिला कौन थी उसकी पत्नी थी वह बोली दिन भर घर में पड़े रहते हो कोई काम धंधा तो करते नहीं हो मैंने सोचा कि यदि आप तालाब में कूदकर जिंदा बचकर वापस आ गए तो 10 करोड़ हमारे होंगे यदि मर गए तो भी 5 करोड़ रुपए तो मिलेंगे ही औरत ने अपना भाग्य आजमाया था जिसमें वह जीत गई