एक कलाकार से दिल के दरवाजे की तस्वीर बनाने को कहा गया उसने बहुत सुंदर दिल की तस्वीर बनाई और उसमें एक छोटा सा खूबसूरत दरवाजा लगाया मगर उसमें हैंडल नहीं था किसी ने पूछा भाई इसमें हैंडल क्यों नहीं है कलाकार ने बहुत खूबसूरत और दिल को छूने वाला जवाब दिया दिल के दरवाजे अंदर से खुलते हैं बाहर से नहीं