नई दिल्ली : उत्तरी कश्मीर के उरी में सेना मुख्यालय पर आतंकी हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए हैं जबकि सेना ने जवाबी हमले में 4 आतंकियों को मार गिराया है। यह हमला सुबह के तकरीबन पांच बजे हुआ। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और सेना अध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग उरी के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है जिसमे गृह मंत्रालय और रक्षा के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। ख़बरों के अनुसार हमले को घुसपैठ करके आए आतंकियों के समूह ने अंजाम दिया और वे संभवत: शहर में सलामाबाद नाला के रास्ते घुसे थे।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उरी में ताज़ा हमलों के बाद उन्होंने अपनी रूस और अमरीका की यात्रा स्थगित कर दी है। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह सोमवार को रूस और अमरीका की यात्रा पर जाने वाले थे। राजनाथ सिंह ने गृह सचिव और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू कश्मीर के हालात पर नज़र रखने का निर्देश दिया है।