नई दिल्ली/मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय ड्राइवर के साथ नस्लीय कमेंट और मारपीट का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट कि माने तो लोकल कपल ने भारतीय पर नस्लीय कमेंट्स भी किए और मारपीट भी की. उसे रॉयल होबर्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. पीड़ित के परिवारो वालो ने आरोप लगाया कि पुलिस ऑस्ट्रेलियन पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच नहीं कर रही हैं. पुलिस ने कपल को अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हेट क्राइम से जुड़े 2 मामले इसी साल मार्च में सामने आए थे.
पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गया...
ऑस्ट्रेलिया न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रदीप सिंह (25 साल) ऑस्ट्रेलिया में हॉस्पिटेलिटी की पढ़ाई कर रहे हैं. वह पार्ट टाइम टैक्सी भी चलाते हैं. ड्राइवर ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, ''मैं शनिवार रात 10.30 बजे कपल को रेस्टोरेंट से लेने गया था. ड्राइविंग के दौरान महिला को उल्टियां आ रही थीं. वह बार-बार दरवाजा खोल रही थी. मैंने उसे कैब से नीचे आने के लिए कहा. जब वह नहीं मानी तो मैंने कहा कि अगर कैब में गंदगी हुई आपको सफाई के पैसे देने होंगे. इस पर महिला ने कहा कि वह सफाई के पैसे तो दूर किराया भी नहीं देगी. कपल कार से नीचे उतरा और मुझ पर नस्लीय कमेंट्स किए, गालियां दीं. कार में तोड़फोड़ करने लगे. मैंने उनकी हरकतों का वीडियो बनाने की कोशिश की. महिला ने मुझे ब्लडी इंडियन कहा. उसके साथी ने मुझे कई बार लात-घूंसे मारे. कहा कि तुम f@#@%#g इंडियन्स इसी लायक हो. मैं अब आगे टैक्सी नहीं चलाना चाहता हूं क्योंकि यह बेहद खतरनाक है.
पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही: पीड़ित...
ड्राइवर का आरोप है कि पुलिस ने इस केस को गंभीरता से नहीं लिया। जिस इलाके में घटना हुई, वहां के सीसीटीवी तक चेक नहीं किए। वहीं, एक चश्मदीद सामने आया और उसने घटना का वीडियो पुलिस को दिया. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर इयान विश-विल्सन ने बताया, ''कपल को अरेस्ट कर लिया है। उन्हें 26 जून को होबर्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा। उनका कहना है कि तबीयत बिगड़ने पर ड्राइवर ने उन्हें कैब से उतार दिया। उनमें किराये को लेकर भी कहासुनी हुई. कपल पर भारतीय ड्राइवर के लिए नस्लीय कमेंट करने का आरोप है। लेकिन ऐसा नहीं लगता कि यह मामला सिर्फ नस्लीय भेदभाव को लेकर शुरू हुआ।'' मार्च में सामने आई थीं ऐसी दो घटनाए. 26 मार्च को तस्मानिया स्टेट के एक रेस्टोरेंट में ली मैक्स जॉय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इनमें एक लड़की भी शामिल थी। केरल के रहने वाले जॉय ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग कोर्स कर रहे हैं और पार्ट टाइम ड्राइवर भी हैं. जॉय ने कहा था कि हमलावरों ने मेरे लिए नस्लीय टिप्पणी की. उन्होंने कहा- ''यू ब्लडी ब्लैक इंडियन्स और मुझ पर हमला किया."
प्रीस्ट को भी मारा था चाकू
इसके पहले 20 मार्च को मेलबर्न में एक कैथोलिक प्रीस्ट को चर्च में गले पर चाकू मारने की घटना सामने आई थी. टॉमी कलाथूर मैथ्यू को एक शख्स ने ये कहकर चाकू मारा था कि वो इंडियन है और प्रार्थना नहीं कर सकता.इसके बाद भारतीय दूतावास ने इस घटना की पुलिस में शिकायत की थी।