देहरादून: उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा ज़िले के मासी इंटर कॉलेज में छात्रों ने हाई कोर्ट की शरण ली है. दरअसल राज्य सरकार से शिक्षक भेजने की मांग करते हुये यहां के छात्रों को लंबा वक़्त गुज़र गया लेकिन जब कहीं से कोई उम्मीद की किरण नहीं दिखी तो आखिरकार बच्चों ने स्कूलों की खस्ताहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए हाईकोर्ट में अपील कर दी.
दरअसल, अल्मोड़ा के मासी इंटर कॉलेज में बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है. यह सिलसिला आज कल का नहीं बल्कि सालों से है जिसके चलते छात्रों को शिक्षकों की कमी झेलनी पड़ रही है. यहां 20 गांवों से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ने आती हैं लेकिन आलम यह कि कॉलेज में न तो गणित का अध्यापक है और न ही वि ज्ञान और अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता हैं.
बच्चों अपने भविष्य के लिए ख़ासा चिंतित हैं. उन्होनें हाईकोर्ट से अपील की है कि वह स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्त करने के लिए पहल करे. ज़ाहिर है इन बच्चों को उम्मीद है कि सरकार के कान तक बात कोई पहुंचा सकता है तो वह हाईकोर्ट ही है.