महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर है. पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने के बाद घरेलू गैस की भी कीमत कम कर दी गई है. अब उपभोक्ताओं को 14.2 किलो का गैस सिलेंडर 14.50 रुपए सस्ता मिलेगा. वहीं हालांकि सब्सिडी युक्त सिलेंडर 6 रुपए महंगा हुआ है.
19 किलो का गैस सिलेंडर भी 22 रुपए सस्ता हुआ है. कीमतें शनिवार यानि 1 अप्रैल से ही प्रभावी हो गईं हैं. घरेलू गैस के दाम कम होने के बाद 14.2 किलो का गैर अनुदानित सिलेंडर अब 711.50 रुपए में मिलेगा. वहीं 19 किलो का गैस सिलेंडर 1410 की बजाय 1388 रुपए में मिलेगा. साथ ही सब्सिडी युक्त सिलेंडर के 6 रुपए महंगा हो जाने से ये 437.50 की जगह 443.50 में मिलेगा.
गौरतलब है कि घरेलू तेल कंपनियों ने एक राहत भरा कदम उठाते हुए पेट्रोल में प्रति लीटर 3.77 रुपए और डीजल में प्रति लीटर 2.91 रुपए की कटौती की है. ये नई कीमतें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.
आइओसी के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के एक्सचेंज रेट को ध्यान रखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत घटाई गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में 15 जनवरी 2017 को बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल 1.03 रुपये प्रति लीटर महंगे हुए थे.