नई दिल्ली : तमिलनाडु में एआईएडीएमके के अंदर मचे घमासान के बीच बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यपाल विद्यासागर राव और केंद्र सरकार के कुछ मंत्रियों पर हमला बोला है। एएनआई के मुताबिक सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव को एआईडीएमके की महासचिव वीके शशिकला को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
स्वामी का कहना है कि इसके पीछे तर्क यह है कि शशिकला ने तमिलनाडु के राज्यपाल को 139 विधायकों की सूची भेजी है और उनके पास बहुमत है। जबकि पनीरसेल्वम ने राज्यपाल से कोई दावा नही किया है।
ख़बरों के अनुसार सुब्रमण्यम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में इसके लिए एक याचिका भी दायर की है जिसमे कहा गया है कि राज्यपाल को यह आदेश दिया जाये कि वह शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए आगे बुलाये। साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले में कुछ केंद्रीय मंत्री भी दिलचस्पी ले रहे हैं।