शामलीः बैंकवाले लाइन में लगे जरूरतमंदों की पहचान कर उन्हें पहले पैसे निकालने की सुविधा नहीं दे रहे। जिससे तमाम बीमार लोगों को जान गंवानी पड़ रही। भारतीय स्टेट बैंक कांधला पर एक 50 वर्षीय टीबी मरीज इनाम अली की मौत हो गई। वह बार-बार गार्ड से विनती करता रहा कि उसे इलाज के लिए जल्दी पैसा निकालने का मौका दिया जाए, मगर किसी ने दर्द नहीं सुना।
मौत के बाद दफनाने का भी पैसा नहीं
शामली के नई बस्ती निवासी इनाम अली की मौत के बाद परिवार के पास दफनाने को भी पैसा नहीं था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार चल रहा था। परिवारवालों के मुताबिक पिछले चार दिनों से इनाम की हालत ज्यादा खराब चल रही थी। चिकित्सक दिल्ली के बड़े हास्पिटल रेफर कर दिए थे। मगर परिवार के पास इलाज के लिए फूटी कौड़ी नहीं थी। पैसा निकालने के लिए बीमारी की हालत में भी इनाम अली को लाइन में लगना पड़ा।