नई दिल्ली: उडी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में बेहद तल्खी देखी जा रही है। भारत में जहां एक तरफ पाकिस्तान के कलाकारों वाली फिल्मों का विरोध हो रहा है तो दूसरी तरफ अब पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने भारतीय टीवी चैनलों और रेडियो प्रसारणों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला कर लिया है। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार को हुई पेमरा की बैठक में ये निर्णय लिया गया है।
क्या है पेमरा
पेमरा, पाकिस्तान में मीडिया पर नियंत्रण रखने वाली संस्था है। जिसे पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) के नाम से जाना जाता है। पेमरा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि 21 अक्तूबर यानी शुक्रवार दोपहर तीन बजे के बाद पाकिस्तान में भारतीय टीवी चैनलों का प्रसारण पूरी तरह से बंद रहेगा।
2006 में भी लिया गया था फैसला
पाकिस्तान में प्रसारित होने वाले सभी भारतीय कार्यक्रमों पर यह प्रतिबंध लागू होगा। प्राधिकरण ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भी 2006 में जनरल परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान भारतीय मीडिया को दिए गए एक तरफा प्रसारण अधिकार खत्म करने का फैसला भी किया है।