नई दिल्ली: जब किस भी अजीबोगरीब घटना की बात होती है तो उसमे कहा जाता है कि पाकिस्तान दुनिया में एक ऐसा देश है जो कुछ भी कर सकता है। पाकिस्तान के लोग भी कुछ ऐसे ही हैं। इन दिनों पाकिस्तान का एक गधा चर्चा का विषय बना हुआ है। आप जानकर हैरान हो सकते हैं लेकिन ये सच है। पाकिस्तान में इन दिनों अखबारों में भी इस गधे की फोटो देखने को मिल रही है। वजह है इस गधे की कीमत। इस गधे के लिए इसके मालिक ने पूरे 11 लाख रुपए की मांग की।
बता दें एक गधे के लिए 9 लाख रुपए की बोली लगाई गई। लेकिन इसके मालिक ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। और तो और इस गधे के लिए पूरे 11 लाख रुपए की मांग कर डाली। बता दें कि टांडो गुलाम अली (पाकिस्तान) में लोकल लेवल पर एक बाजार लगाया जाता है। यहां देशभर से कई प्रजाति के जानवर बेचने-खरीदने के लिए लाए जाते हैं। इस गधे का नाम 'तूफान' है। जब मालिक ने और भी ज्यादा पैसों की मांग की तो सुनने वालों के भी होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर यह गधा और मालिक दोनों छाए हुए हैं।