नई दिल्ली: कबड्डी वर्ल्ड कप में भारत ने इंग्लैंड को 69-18 से हरा दिया जिसके तुरंत बाद पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड की हार पर चुटकी ली। सहवाग ने लिखा की 'इंग्लैंड एक बार फिर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया, बस इस बार उसका खेल बदल गया। इस बार वह कबड्डी में हारा है। भारत ने 69-18 से मैच उन्हें हराया। सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।' लिखते समय सहवाग एक गलती कर गए. उन्होंने England loose in a World Cup again. उन्होंने 'lose' की जगह 'loose' लिख दिया था। जिसके बाद अंग्रेजी इंग्लैंड के पत्रकार ने कमेंट किया
बस फिर क्या था इतना कहते ही वीरू के चाहने वालों ने इस पर जमकर चुटकी ली. पढ़ें कुछ ट्विूट
पहले भी हो चुकी है दोनों की भिडंत
यह कोई पहला मोका नहीं है जब दोनों दोनों ने एक दूसरे को जवाब दिया हो इससे पहले भी दोनों ट्विटर पर आमने-सामने आ चुके हैं। रियो ओलंपिक के दौरान जब पीवी सिंधु और साक्षी मलिक ने मेडल जीता तो मॉर्गन ने सवाल उठाया और लिखा की, 'सवा अरब की आबादी वाला यह देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है। यह कितना शर्मनाक है?
इसके जवाब में वीरू ने उन्हें निशाने पर लेते हुए लिखा कि , 'हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। जिस देश ने क्रिकेट की शुरुआत की यानी इंग्लैंड वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?