पटना: बिहार में सम्मान की खातीर हत्या का एक ताजा मामला सामने आया है. जिसमें लड़के के पिता को अपनी जान गवानी पड़ी है. मामला पटना के दानापुर का है. जहां बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शुरुआती जांच के बाद सम्मान की खातीर हत्या की बात निकल कर सामने आ रही है. बता दें कि बीजेपी नेता अशोक जायसवाल के बेटे ने लव मौरिज की थी जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने अशोक की हत्या करवा दी है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी मनु महराज ने बताया की अशोक जायसवाल का बेटा पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार करता था. लेकिन अलग जाती का होने की वजह से लड़की के घर वाले दोनों की शादी नहीं होने दे रहे थे. लेकिन दोनों ने शादी कर ली और अशोक जायसवाल के घर पर ही रहने लगे. जिसके बाद लगातार अशोक के परिवार वालों को धमकियां मिलने लगी थी. जिसकी शिकायत परिवार वालों ने पुलिस से भी की थी.
घर के बाहर मारी गोली
बीजेपी नेता अशोक जायसवाल जब अपने दानापुर स्थित घर के बाहर खड़े थे तभी अरपाधियों ने उन्हें गोली मारी. अपराधियों ने उनपर चार गोलियां चलाई. जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
बहन ने शव को बांधी राखी
अशोक जयसवाल का शव जैसे ही घर के दहलीज़ पर पहुंचा पूरे इलाके में मातम फैल गया. बड़ी बहन ने रक्षाबंधन के दिन अपने मृतक भाई के शव को राखी बांधी. जिसे देख सब लोग हैरत में पड़ गए.