नई दिल्ली: बॉलीवुड़ अभिनेता अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या पांच साल की हो गई। अभिषेक को एक करोड़ का तोहफा मिला। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मेरी बेटी के बर्थडे पर मुझे यह तोहफा मिला है। 1 करोड़!! हमारी टीम बढ़ रही है। आप सभी को खूब प्यार और सम्मान.” आपको बता दें, ट्विटर पर अभिषेक के 10 मिलियन फालोवर्स हो गए हैं, जिसकी खुशी उन्होंने ट्वीट के जरिये फैंस के साथ साझा की।
अभिषेक के पिता और आराध्या के दादा जी अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग पर उनकी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “इस पीढ़ी के बच्चे असाधारण ढंग के होशियार और आत्मविश्वास से भरे हैं। वे सब जानते हैं, जो उनके आसपास हो रहा है.” जानकारी दे दें कि आराध्या इस वर्ष 5 वर्ष की हो गई हैं। बता दें कि ट्विटर पर अमिताभ के फालोअर्स की संख्या अभिषेक से दो गुना ज्यादा यानि 2 करोड़ 34 लाख है।