नई दिल्लीः भारत को अपनी ताकत दिखाने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तरह-तरह की बातें करता है। कभी अपने आपको न्यूक्लिर बम पॉवर बताता है तो कभी पाकिस्तान के नेता अपने मुंह मियां मीठू बनते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला सोमवार को जब पाकिस्तान ने बाबर मिसाइल का परीक्षण करने का वीडियो बनाया। लेकिन अब इस वीडियों के फर्जी होने की बात सामने आई है।
क्यों है यह वीडियों फर्जी
पाकिस्तान के जारी किए वीडियो में दिखाई देता है कि बाबर मिसाइल पनडुब्बी से लॉन्च किए जाने के बाद पानी से निकलती है और लक्ष्य को भेदती है। लेकिन इसमें अजीब बात यह है कि वीडियो में एक नहीं दो मिसाइलें दिखाई देती हैं। एक मिसाइल जो पानी से निकलती है जिसका रंग भूरा है। वहीं दूसरी मिसाइल का रंग नारंगी दिखता है। इस पूरे घटनाक्रम पर भारतीय नेवी के सूत्रों ने कहा है कि कल पाकिस्तान ने कोई मिसाइल टेस्ट नहीं किया था।
पाकिस्तान ने किया दावा
बता दें वीडियों जारी करने के बाद कहा कि हिंद महासागर में अज्ञात स्थल से बाबर मिसाइल परीक्षण किया गया। मिसाइल को पानी के नीचे गतिमान प्लेटफॉर्म से छोड़ा गया और उसने सटीकता के साथ लक्ष्य को भेदा।
बताई गई कई खूबीयां
परीक्षण के बाद पाकिस्तान ने एक विज्ञप्ति भी जारी की जिसमें दावा किया गया कि बाबर मिसाइल में शत्रु रडार एवं वायु रक्षा से बच निकलने जैसी क्षमता है। बाबर-3 एसएलसीएम जमीन पर हमला करने के दौर में विभिन्न प्रकार के भारों को ले जाने में सक्षम है और वह परमाणु हमले की स्थिति में पलटवार करने की भरोसेमंद क्षमता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दी बधाई
इस पूरे मामले में हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तो 'बाबर-3' के सफल परीक्षण पर राष्ट्र और सेना को बधाई भी दे डाली।