नई दिल्ली : यूपी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में दिखाए जा रहे पाक चैनलों पर गृहमंत्रालय प्रतिबन्ध लगाने पर विचार कर रहा है. दरअसल देश के कई राज्यों में मुस्लिमों को अपने पाक चैनलों के माध्यम से पाक यह बता रहा है कि पीएम मोदी भारत में फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक की वा-वाही लूट कर देश में हिन्दू वादी साम्राज्य स्थापित करना चाहते हैं. जिसके चलते मुस्लिमों को भड़काकर पाक यहां हिन्दू-मुस्लिम दंगा भड़काने की फ़िराक में हैं.
यूपी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कड़ी नजर
देश की गुप्तचर एजेंसियों ने इस बाबत गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट हाल ही में भेजी है. इस रिपोर्ट में देश के उन इलाकों को चिंन्हित किया गया है, जो मुस्लिम बाहुल्य होने के साथ ही साथ उनमें पाक के चैनल खूब देखे जा रहे हैं. इस रिपोर्ट से यूपी भी अछूता नहीं रहा है. बताया जाता है कि बरेली, मुरादाबाद संभल और सहारनपुर जिले शामिल हैं. इसके अलावा देश के अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी पाक के चैनल खूब देखे जा रहे हैं.
गृहमंत्रालय गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट पर हुआ गंभीर
गृहमंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ख़ुफ़िया एजेंसियों कि इस रिपोर्ट को गृहमंत्रालय ने बड़ी गंभीरता से लिया है. बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद अफसर इस बात पर विचार कर रहे हैं क्यों ना पाक चैनलों के प्रसारण पर भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया जाये. दरअसल जो रिपोर्ट देश कि गुप्तचर एजेंसियों ने भेजी है. उसमें इस बात का साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि देश में पाक चैनल मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में खूब दिखाए जा रहे हैं.
पाक के चैनलों को किया जा सकता है प्रतिबन्धित
इन चैनलों के माध्यम से पाक का भारत में यह नापाक इरादा है कि देश में हिन्दू-मुस्लिम के बीच दंगा कराकर भारत का सुखचैन छीनकर भारत कि सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लिया जाये. सूत्रों के मुताबिक लशर-ए- तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख हाफिज सईद ने यह साजिश रची है. रिपोर्ट में इस बात का भी उल् लेख किया गया है. फिलहाल पाक कि इस नापाक चल का खुलासा करते हुए गुप्त रिपोर्ट में IB ने भी यह बात साफ की है कि पाक के चैनलों को बन्द करने पर गंभीरता से विचार किया जाये. जिसके चलते गृहमंत्रालय ने इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पाक के चैनलों के प्रसारण को देश में प्रतिबन्धित करने पर विचार शुरू कर दिया है.