नई दिल्ली : सरकार ने आख़िरकार यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी ऑयल कंपनी बीपी पीएलसी को भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लाइसेंस दे दिए हैं। ब्रिटेन की कंपनी बीपी पीएलसी भारत में 3,500 पेट्रोल पंप खोलेगी। भारत में इस कंपनी आगमन के साथ यह भारत में 10वीं पेट्रोल, डीजल बेचने वाली कंपनी होगी।
बीपी को सरकार ने यह लाइसेंस मोटर स्पिरिट पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल के लिए लिए दिए हैं। यूके बेस्ड फर्म को सरकार ने हल्दिया पेट्रोकेमिकल लिमिटेड को पहले ही सरकार अप्रूवल दिया है। वर्तमान में भारत में 56,790 पेट्रोल पंप हैं जिन्हें पब्लिक सेक्टर फार्मों द्वारा चलाया जा रहा है।
तेल के प्राइवेट सेक्टर ऑपरेटरों में रिलायंस और एस्सार शामिल हैं। इनके देश में तकरीबन 3,500 पेट्रोल पंप हैं, जबकि 82 पेट्रोल पंप रॉयल डच के हैं। सरकारी पेट्रोल पम्पों में इंडियन आयल के 25,363 पेट्रोल पम्प हैं। वहीं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 13,802 और भारत पेट्रोलियम के 13,439 पेट्रोल पंप हैं। कलकत्ता स्थित हल्दिया पेट्रोकेमिकल के 100 पेट्रोल पंप हैं।