नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत पहुंच चुके हैं. इस बार 26 जनवरी के समारोह के मुख्य अतिथि हैं. बुधवार को भारत और यूएई ने 14 अहम समझौतों पर दस्तखत किए. क्राऊन प्रिंस नागयान और PM नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. वही दूसरी ओर शाही मेहमान कारो के भी शौकिन हैं बता दें कि अबू धाबी के इस शेख के पास बेशुमार दौलत है, इसका अंदाजा उनकी प्राइवेट कार गैलरी से ही लगाया जा सकता है.देखें Photos ऐसा है मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयान की प्राइवेट कार गैलरी ... ट्रक और जीप के शौकीन हैं भारत के शाही मेहमान.
मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयान को दुनिया की सबसे महंगी कार बहुत पसंद है
इस पिकअप का साइज देख हैरान रह जाते हैं देखने वाले..
बेशुमार दौलत और कारों के शौक से बन गया SBH ऑटो गैलरी.
कलेक्शन इतना बड़ा है कि रेनबो शेख ने बना रखी है प्राइवेट ऑटो गैलरी
शौकीन हैं भारत के शाही मेहमान
ट्रक के भी शौकीन हैं भारत के शाही मेहमान
पुरानी से लेकर नई और विंटेज कारों तक सभी हैं प्रिंस के कार कलेक्शन का हिस्सा.
मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान दुनियाओं के बाद महानतम कार संग्रह
पॉश से लेकर फरारी और बुगाटी से लेकर लैंबॉर्गिनी तक सभी लग्जरी कारें हैं मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयान के पास।
UAE के ग्रेटेस्ट कार कलेक्शन का हिस्सा हैं कई सारी एस्टन मार्टिन।
लगभग सभी महंगे मर्सडीज मॉडल्स शामिल हैं प्रिंस के कार कलेक्शन में।
मोहम्मद बिन ज़ाएद अल नाहयान के पास मर्सडीज का एक अलग कलेक्शन है