नई दिल्ली: आसुस ने जेनपैड 3एस 10 का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है और अब यह नया वेरिएंट 4जी सपोर्ट के साथ आता है। इसे बेहतर प्रोसेसर होने के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। इसकी क़ीमत 1,799 मलेशियन रैंड यानि करीब 28,000 रुपये है। जिसके साथ ग्राहकों को प्रोटेक्टिव कवर और कस्टम स्टैंड भी दिया जाएगा। हालांकि इस टैबलेट को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आसुस जेनपैड (जेड500केएल) के फीचर्स:
यह टेब 9.7 इंच का क्यूएक्सजीए डिस्प्ले दिया गया है। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 हेक्सा-कोर चिपसेट और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 510 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह ट्रू2लाइफ प्लस तकनीक और मल्टी टच सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। आसुस ने इस टैबलेट के साथ अजीवन 5 जीबी क्लाउड स्टोरेज मुफ्त दिया है। इसके अलावा गूगल ड्राइव पर 100 जीबी स्टोरेज 2 साल के लिए फ्री दिया जा रहा है।
फोटोग्राफी के लिए इसमे 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरे से 1080 पिक्सल का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 7800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी लाइफ करीब 16 घंटे की है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी, वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, ग्लोनास और एजीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट स्लेट ग्रे कलर में उपलब्ध है।