दिल्ली : भारतीय सैनिक चंदू चव्हाण को पाकिस्तान ने रिहा कर दिया है. इस खबर की ऑफिसियल जानकारी पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता Maj Gen Asif Ghafoor ट्वीट कर दी है. गौरतलब है कि भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चंदू चव्हाण गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे. वहां पर उन्हें बंधक बना लिया गया था. इसके बाद से उन्हें रिहा कराने की कोशिशें की जा रही थीं.
चंदू महाराष्ट्र के बोरविहीर गांव के रहने वाले हैं. जिस समय चंदू एलओसी पार कर पाक की सीमा में पहुंच गए थे उसके बाद सरकार की ओर से कई बयान आए. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार चंदू की सकुशल वापसी के लिए सारे प्रयास कर रही है. गृहमंत्री ने चंदू के दादा सीडी पाटील से खुद फोन पर बात कर इस बात का भरोसा उन्हें दिलाया था.
रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने कहा था चंदू की वापसी में कुछ दिनों का समय लगेगा लेकिन चंदू को देश वापस जरूर लाया जाएगा. पार्रिकर ने कहा था कि चंदू की वापसी के लिए डीजीएमओ की ओर हर तरह के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इस्लामाबाद में पाक डीजीएमओ की ओर से गुरुवार को यह बात मानी गई है कि चंदू उनके कब्जे में हैं.