श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्होंने एक साथ पांच आतंकियों को धाराशायी कर दिया। सभी आतंकी पाकिस्तान की सीमा से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। यह घटना माचिल सैक्टर की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय जवानों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए सभी आतंकी सीमा क्रास करने की कोशिश में लगे थे। सुरक्षाबलों की ओर से जानकारी दी गई है कि इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। इन आतंकियों ने पूरी कोशिश की कि वे सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग सकें। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो सके। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आए दिनों ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
आंतकी बार-बार कोशिश करते हैं कि वे भारत में दाखिल हो सकें। पाकिस्तानी सेना अपनी ओर से लॉन्च पैड बनाकर उन्हें भेजती है।