नई दिल्ली : जामिया मिल्लिया इस्लामिया, सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैम्पस में रक्षाबंधन, बडे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। छात्राओं ने जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद से लेकर जामिया के सुरक्षाकर्मियों तक को राखी बांध कर हिन्दू -मुस्लिम भाईचारे का संदेश दिया । वहीं दूसरी तरफ ब्रह्मकुमारी बहनों ने भी जामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद को राखी बांधी। प्रोफेसर तलत अहमद ने कहा " मेरी कोई बहन नहीं है और मैं सुबह से ही इन लोगों का इंतज़ार कर रहा था। ये एक पवित्र संस्कृति है जो मज़हब से परे है। ये ऐसे ही चलते रहना चाहिए।" जामिया के छात्र-छात्राओं ने देश की सीमाओ पर तैनात सुरक्षा बलों के लिए 500 राखियां भेज कर भाई-बहन के प्यार और रिश्ते को और मज़बूत किया, साथ ही ये संदेश भी दिया की राखी, किसी खास समुदाय का त्योहार नही है बल्कि पूरे देशवासियों का त्योहार है। जामिया की छात्रा सफोरा जर्गर ने कहा "कि रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार को बढाता है ओर मजबूत करता है।
छात्रा मारिया खान , उमेमा शान ओर रमशा ने बताया की हम जामिया की छात्राए पुरे देश तक गंगा जमनी तहजीब का पैगाम देना चाहते हैं। छात्राओं ने जामिया टीचर्स एसोसिएशन के सचिव एस एम महमूद समेत कई टीचर्स के भी राखी बांधी। जामिया प्रशासन ने भी रक्षाबंधन पर इन बच्चों को ढेर सारी बधाइयां दी।