लखनऊ: प्रदेश में महिलाएं और लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सरकता है कि अलीगढ़ में दो हजार छात्राओं ने सीएम अखिलेश को चिट्ठी लिख कर सपाई गुंडों से इज्जत बचाने की गुहार लगाई है. अब देखना ये है कि महिलाओं की सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाले प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से इन छात्राओं की इज्जत कैसे बचा पाते हैं.
सपा छात्रसभा से जुड़े लोगों पर आरोप
मामला अलीगढ़ के डीएस डिग्री कॉलेज का है जहां कुछ दिन पूर्व सपा छात्रसभा के कुछ छात्रों ने तॉलेज में घुस कर लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ की थी. जिसका विरोध छात्राओं ने किया. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद छात्राओं ने सीएम के पास पत्र लिख कर खुद के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई.
पहले भी हो चुकी है बदसलूकी
लोगों ने बताया की सपा छात्रसभा के गुंडे हमेशा लड़कियों को छेड़ते रहते है. जब कोई छात्र विरोध करता है तो उसके साथ मार पीट तक होने की नौबत आ जाती है. छात्राओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को डाक से चिट्ठी भेजी जिसमें जिक्र था कि उनके पार्टी के छात्र नेता कॉलेजों में घुसकर छात्राओं को छेडते हैं, जबकि प्रदेश सरकार महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा की बात करती है. छात्राओं ने चिट्ठी भेजते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऐसे छात्र नेताओं के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए.