पटना : बिहार की राजधानी पटना में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है. पटना का एक निजी नर्सिंग होम दम तोड़ चुकी महिला का 48 घंटे तक फर्जी इलाज करता रहा . अस्पताल के इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब खुद मृत महिला की भतीजी आईसीयू में घुस गई और अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया. परिवार वालो का आरोप हो कि वहां पल्स रेट से लेकर ब्लड प्रेशर तक शून्य था लेकिन अस्पताल के कर्मचारी महिला की लाश को आईसीयू में रखकर बिल बढ़ाया जाता रहा . लड़की ने जब शिकायत करते हुए इसका वीडियो बनाना शुरु किया तो वहां मौजूद डॅाक्टर ने उसके बाद बदसलूकी शुरु कर दी .