देहरादून: इंडिया संवाद से ख़ास बातचीत में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने साफ तौर पर कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में दोबारा आई तो उत्तराखंड के सीएम का चुनाव विधायक दल ही तय करेगा। उन्होनें कहा कि सीएम हरीश रावत और वो दो बैलों की तरह हैं और उत्तराखंड में वो कांग्रेस के लिए खेत जोतने का काम कर रहे हैं।
संवाद के सवालों का जवाब देते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा बीजेपी अध्यक्ष के पास अगर कोई सुबूत हैं तो वो पटल पर लाएं, विधानसभा चालू है अगर कुछ हुआ तो में खुद सरकार से कहकर क़ानून सज़ा दिलवाऊंगा। उन्होनें कहा कि अजय भट्ट को अपना वक़्त याद करना चाहिए कि उन्होनें कितनी लूट की है। उन्होनें कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस ही सत्ता में वापसी करेगी और सीएम का चुनाव विधायक दल और हाईकमान मिलकर करेगा।