नई दिल्ली: आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है जिसमें आने वाले दिनों में चुनाव के मद्देनज़र वहां पोस्टर, होर्डिंग्स के ज़रिये सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे को भुनाने की पूरी तैयारी कर ली है. सोशल मीडिया पर किस तरीके से मोदी सरकार की वाह वाही और उपलब्धि को बताया जाए और विपक्ष पर देश और सेना के ख़िलाफ़ बोलने का आरोप लगाकर हमले बोले जाएं। बक़ायदा इसके लिए एक पूरी टीम तैयार की गई है। बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाने के पूरी तैयारी कर ली है।
Pok में सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक्स को आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी मास्टर स्ट्रोक की तरह खेल ेगी. इसके लिए पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गयाहै जिसमें पार्टी सेना के ऑपरेशन पर सीधे सियासत करने से तो बचेगी लेकिन सेना के सम्मान की हिफाज़त करती नजर ज़रूर आएगी . इसका साफ मतलब है कि हर जगह बीजेपी विरोधियों को क़रारी शिक़स्त देने की पूरी तैयारी में है और इस अभियान में दो बातों पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है कि केन्द्र में मोदी जी की छवि का किस तरह से उपयोग होना है और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे निर्णायक फ़ैसले का संदेश जनता के बीच किस तरह ले जाना है इसकी भी पूरी तैयारी कर ली गई है।
बीजेपी हर मोर्चें में पूरी तरह से जान झोंकने को तैयार है और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह बेहद साफ़ तौर पर कह दिया है कि मुददा सेना के गौरव और मोदी सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाा है। इस मुद्दे को पार्टी जनता के बीच लोकर जायेगी। अमित शाह का ये बयान ऐसे वक़्त में आया है जब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनितिक इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है. हालांकि बीजेपी के रणनीतिकारों का मानना है कि सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा बनाकर विपक्ष ने उसका काम आसान कर दिया है जिसके बाद जनता के बीच बीजेपी को ज़्यादा समर्थन की उम्मीद है . क्योंकि इस वक़्त देश में जनता भावनात्मक है और ऐसे लोगो पर गुस्सा उतार रही है जो सर्जिकल पर सवाल खड़ा करें.। ग़ौरतलब है कि लोकसभा की चुनावी जीत के बाद मोदी ने उन्हें मैन आफ द् मैच कहा था जिसके बाद वह बीजेपी के कप्तान भी बनाए गए। और अब अमित शाह के लिए यह विधानसभा चुनाव किसी टी20 वर्ल्डकप से कम नहीं।
कैसे चुनावी मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह होगी 'सर्जिकल स्ट्राइक'
अमित शाह ने साफ़ कर दिया है कि आगामी चुनाव में वह पोस्टर से लेकर सोशल मीडिया तक सर्जिकल के मुद्दे को जमकर भुनाया जाए। किसी भी तरीके की कहीं भी लापरवाही न की जाए और किसी भी तरीके का कोई भी ग़ैरज़रूरी बयान किसी भी मंत्री सांसद या विधायक की तरफ़ से ना आए नहीं तो यह उसके आने वाले वक़्त के लिए अच्छा नहीं होगा इसीलिए बेहतर यही है कि हर कोई तैयार किए हुए ब्लू प्रिंट के ही मुताबिक़ चले। छोटे कस्बों और ज़िलों में सम्मान समारोह के ज़रिये नेता लोगों के बीच जाएं. खासकर त्यौहार के सीजन में इस हमले को देश की आन-बान, सेना और शहीदों की शान के साथ जोड़कर दिखाया जाए. जिसके बाद हर कोई अपनी तय ज़िम्मेदारी के मुताबिक़ ही काम करे और बस जीत तय है।
अमित शाह की यूपी को लेकर विशेष रणनीति
पार्टी के सर्वे सर्वा राषट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में यूपी कोर ग्रुप के नेताओं को अपनी रणनीति बताई और साथ ही निर्देशित भी किया की इस पर तुरंत काम शुरू कर दिया जाए. जिसके बाद ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का लखनऊ और आगरा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. आगरा का चुनाव भी रणनीति के ही तहत किया गया क्योंकि वहां सेना के स्पेशल फोर्सेज का ट्रेनिंग स्कूल है. जिसके चलते वहां भविष्य में और भी ज़्यादा आयोजन होंगे।
पंजाब में आप रहेगी बीजेपी के टारगेट पर
बीजेपी ने पंजाब में अरविन्द केजरीवाल के बयान को जनता के बीच लेकर जाने का फ़ैसला कर लिया है कि केजरीवाल बयान ही अकाली-बीजेपी का बड़ा मुद्दा होगा. पंजाब चूंकि एक ऐसा प्रांत है जहां फौज में जाने वाले जवानों की तादाद ज़्यादा है तो वहां बीजेपी ने भावनात्मक कार्ड खेलने की तैयारी की है और पूरी तरह से प्रचार में भी भावनात्मकता दिखाई देगी। बीजेपी के पंजाब के ब्लू प्रिंट में यह साफ है कि वह आम आदमी पार्टी और विशेषकर केजरीवाल को सेना का मनोबल तोड़ने वाले नेता के तौर पर पेश करेगी। जिससे उसे पंजाब की सत्ता में अकालीयों के साथ पुन: सत्ता वापसी का रास्ता साफ दिखाई देने लगा है। अमित शाह ने इस बार प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों को विशेष तरीके से डिज़ाईन किया है। जिसमें भाषण, इतिहासिक पृष्ठभूमि, स्थानीय मुद्दों पर विशेष ध्यान, रैलियों में स्थानीय लोगों की वेशभूषा का विशेष रूप से खयाल रखा गया है जिससे यह पता न चल सके की रैलियों में आने वाले लोग बाहर के हैं।