मेरठ : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ाते हुए फिर एक विवादित बयान दिया है। एक ‘संत सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए साक्षी ने कहा था, ‘देश में बढ़ती जनसंख्या के लिए चार पत्नियों और 40 बच्चों वाले लोग जिम्मेदार हैं। जनसंख्या में बढ़ोत्तरी के लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं हैं।’
साक्षी ने कहा था, ‘यदि हम वाकई जनसंख्या पर लगाम लगाना चाहते हैं तो देश में सख्त कानून की जरूरत है। पार्टियों को राजनीति से ऊपर उठने और देशहित में फैसला लेने की जरूरत है।’
चुनाव से पहले बीजेपी सांसद के इस बयान पर चुनाव आयोग ने मेरठ के जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी मेरठ बी चंद्रकला ने भी मामले की गंभीरता से लिया है। फौरन एडीएम सिटी को संत समागम में साक्षी महाराज के बयान की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि साक्षी महाराज ने कोई भी विवादित बयान दिया है तो उनके खिलाफ नियम तहत कानूनी कार्रवाई जरूर की जाएगी।