
नई दिल्लीः हरियाणा के अंबाला में भारत केसरी दंगल होगा जीतने वाले पहलवान को करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। यह भारत केसरी दंगल शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर 23 मार्च को अंबाला में आयोजित किया जाएगा। खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शनिवार को शहीद ऊधम सिंह की 117वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खेल से जुड़े लोगों का सहयोग लेने के लिए राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर स्पोर्ट्स काउंसिल बनाई जाएंगी। इसके अलावा प्रत्येक जिले में पांच करोड़ रुपये की लागत से स्वर्ण जयंती खेल सुविधा केंद्र स्थापित करने की योजना है। सभी जिलों में विभिन्न खेलों के लिए स्वर्ण जयंती इनडोर स्टेडियम स्थापित किए जाएंगे जिस पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री विज ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को 92.40 करोड़ रुपये के पुरस्कार दिए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शहीद ऊधम सिंह के भांजे सरदार खुशीराम और भवन के अन्य पदाधिकारियों को सम्मानित किया। साथ ही शहीद ऊधम सिंह मेमोरियल भवन के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।