गुडगांव : दिल्ली यूनिवर्सिटी की रिटायर्ड लेक्चरर ने पटोदी के पूर्व विधायकर पर वृद्धाश्रम की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि जब वो यहां कुछ दिन रही , तो पता चला कि यहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. बता दें वृद्धाश्रम का किराया 50 हजार रुपए प्रति महीने था. इस मकान पर पटौदी के पूर्व विधायक और अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र चौधरी की नेम प्लेट लगी है.
महिला को भूखा रखा जाता था
पुलिस को दी रिपोर्ट में रिटायर्ड लेक्चरर नीलम सिंह ने बताया कि वे गुड़गांव के साउथ सिटी-2 के ई-ब्लॉक के मकान में चल रहे वृद्धाश्रम में ऑनलाइन संपर्क कर छह महीने पहले आई थीं. उसने बताया कि वे उनके पति रिटायर्ड आईएएस सिंह थे. कुछ महीने पहले कैंसर के चलते उनका निधन होने और निजी परेशानी के चलते वृद्धाश्रम की तलाश में यहां आ पहुंची. उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे यहां मारपीट की जाती थी. भूखा रखा जाता था, रुपए देने के बावजूद बावजूद डॉक्टर्स की टीम भी यहां नहीं थी. इस सब लापरवाही के चलते यहां एक महिला की मौत भी हो चुकी है.
पूर्व विधायक की मारपीट से दुखी हो सुसाइड की कोशिश की
विक्टिम नीलम सिंह का आरोप है कि गुरुवार को पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह अपने कुछ बदमाशों के साथ मकान पर पहुंचे और उनसे मारपीट की. महिला ने इसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो इससे दुखी होकर महिला ने बुधवार को मकान की छत से सुसाइड करने की कोशिश की . इस पर पूर्व विधायक भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्होंने गुड़गांव के पटेल नगर के रहने वाले राकेश राणा को मकान किराए पर दिया था. एग्रीमेंट समय खत्म होने के बाद वो उससे मकान खाली कराने के लिए गए थे। एग्रीमेंट की जानकारी सदर थाने में दी हुई है.
आरोप लगाने वाली महिला रिटायर्ड लेक्चरर