अहमदाबाद : इशरत जहाँ और सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर केस में आरोपी डीजी वंजारा अब मानाधिकारों की रक्षा करेंगे। वह जल्द एक नया एनजीओ शुरू करने जा रहे हैं जो मानवाधिकारों और आतंकी हमले से पीड़ित लोगों की मदद करेगा। डीजी वंजारा फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस एनजीओ में बंजारा के साथ गुजरात के पूर्व डीजीपी एसएस खंडवावाला, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी केपी रघुवंशी भी शामिल होंगे।
यह NGO आतंकी हमलों के पीड़ितों को एक कानूनी एक्सपर्ट की टीम के जरिये लीगल सहायक उपलब्ध करवाएगा। यह NGO आगामी नौ अक्टूबर को लांच होगा। इस एनजीओ में डीजी बंजारा जनरल सेक्रेटरी होंगे जबकि खंडवावाला चेयरमैन और रघुवंशी वाइस चेयरमैन होंगे।
इस NGO में एक ख़ास बात यह है कि इशरत जहाँ केस में वंजारा के वकील वीडी गज्जर सेक्रेटरी होंगे। गुजरात ATS के पूर्व प्रमुख वंजारा ने कहा कि ''आतंकवाद के अंतरराष्ट्रीय समस्या है और भारत इससे लड़ रहा है, यहाँ कई और भी एनजीओ है जो मानवाधिकारों की रक्षा के लिए बने हैं।