नई दिल्ली: दिवाली का पर्व वैसे तो पूरे देश में जोश ख़रोश से मनाया जाता है लेकिन दिवाली में एक्ट्रेस के नाम पर फटाकों की बिक्री और हर एक्ट्रेस को अलग अलग नाम देना जैसे कि हर अभिनेत्री का अपना अंदाज़ और उसी तरह के फटाके का नाम दे देना, मसलन दीपिका को फुलझड़ी का नाम दिया गया है
दीपिका पादुकोण (फुलझड़ी)
पहले बात करते हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली एक्ट्रेस दीपिका की. लंबी, छरहरी कद काठी की वजह से दीपिका फुलझड़ी जैसी दिखती हैं. और जैसे फुलझड़ी (मैगनीफिशेंट फायर) जलने पर चमकती है वैसे ही दीपिका जिस भी फिल्म में काम करती हैं वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमक उठती है.
प्रियंका चोपड़ा (अनार)
बॉलीवुड की सबसे चहेती एक्ट्रेस प्रियंका के नाम के लिए हमने अनार (क्रेकलिंग किंग) सोचा है. क्योंकि प्रियंका ने अनार की ही तरह अपने अभिनय से बॉलीवुड में ही नहीं, हॉलीवुड तक अपनी काबिलियत की रोशनी बिखेर दी है.
जैकलीन फर्नांडीस (बिजली बम की लड़ी)
खूबसूरत मुस्कान की मल्लिका जैकलीन को हम बिजली बम की लड़ी (रेडफोर्ट डीलक्स) से जोड़ना चाहेंगे. क्योंकि उन्हें बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस माना जाता है. जैसे बिजली बम की लड़ी तड़ा-तड़ बोलती है वैसे ही जैकलीन भी खूब चटर-पटर बोलती हैं.
अनुष्का शर्मा (हंटर )
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का को हमने हंटर (कलर टॉर्चेस) के जैसा माना है. जैसा कि हंटर धीरे-धीरे जलता है और थोड़ी-थोड़ी रोशनी करता है. वैसा रहा रहा है अनुष्का का करियर. ‘लेडीज वर्सेज रिक्की बहल’ से करियर की शुरुआत करने वाली अनुष्का का फिल्मी सफर धीमा लेकिन लगातार चलता रहा है. और आज बॉलीवुड में उन्होंने अपनी एक खास पहचान बना ली है जैसे कि हंटर की बच्चों में.
करीना कपूर (सुतली बम)
छोटे नवाब की बेगम करीना कपूर की सुंदरता का तो कोई जवाब ही नहीं. करीना को हम बॉलीवुड का सुतली बम (थंडर बॉम्ब ग्रीन) कह सकते हैं क्योंकि वह जब भी फटती हैं तो बहुत तेज़ फटती हैं. यानि कि वह जब भी बोलती हैं तो कुछ बड़ा खुलासा जरूर करती हैं. करीना प्रेग्नेंट हैं जिस बात को उन्होंने छुपा कर रखा, लेकिन सैफ़ के बोलने के बाद उन्होंने भी यह राज खोलकर सबको सन्न कर दिया.
सनी लियोनी (रॉकेट)
बॉलीवुड की सबसे बड़ी पटाखा का नाम तो आपको पता ही होगा. यानि सनी लियोनी. जिन्हें हमने रॉकेट बम माना है. क्योंकि सनी ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने स्पीड से बॉलीवुड में अच्छा मुकाम हासिल किया है. जैसे राकेट एक झटके में आकाश में जाकर धमाका करता है वैसे ही सनी ने किया है बॉलीवुड में अपनी प्रसिद्धी का धमाका.
आलिया भट्ट (चकरी)
क्यूट गर्ल के नाम से फेमस आलिया को हमने चकरी (जमीन चक्कर्स) माना है. जैसे चकरी गोल-गोल घूमती है वैसे ही अगर आलिया से कुछ सवाल पूछो उनका दिमाग गोल-गोल घूमने लगता है. सोशल मीडिया में आलिया पर हजारों चुटकुले चलते हैं जिनके मुताबिक आलिया की जनरल नॉलेज काफी कमजोर है. जोक्स में यहां तक कहा जाता है कि वह देश के प्रधानमंत्री के नाम पर भी चकरा जाती हैं .