नई दिल्लीः इटली की कंपनी से 3600 करोड़ में 12 हेलीकॉप्टर खरीदने में हुए घोटाले के मामले में आखिरकार पूर्व वायुसेना प्रमख एसपी त्यागी गिरफ्तार हो गए। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। इससे पहले जब घोटाले का खुलासा होने पर मई में संसद में हंगामा मचा था तो सीबीआई ने कई दफा त्यागी से रिश्वतखोरी को लेकर पूछताछ की थी। हालांकि उस समय सीबीआई ने त्यागी को गिरफ्तार करने की जगह घंटों पूछताछ के बाद छोड़ दिया था। गिरफ्तारी से कयास लगाया जा रहा है कि सीबीआई को अब त्यागी के खिलाफ रिश्वतखोरी को लेकर पुख्ता सुबूत मिल गए होंगे, इस नाते उन्हें अरेस्ट करने का फैसला किया गया।
इस तरह इटली की कंपनी को त्यागी ने दिलाया था ठेका
इटली की हेलीकॉप्टर निर्माता कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड को ही ठेका मिले, इसके लिए वायुसेना प्रमुख रहते त्यागी ने कुछ ऐसी शर्तें टेंडर में जोड़ दीं, जिससे दूसरी कंपनियां रेस से बाहर हो जाएं। मसलन त्यागी ने टेंडर में नई शर्त लगाते हुए हेलीकॉप्टर की फ्लाईंग सीलिंग 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर दी। जिससे टेंडर की शर्तें अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में हो गईं और कंपनी को 3600 करोड़ का सौदा आसानी से हासिल हो गया। आरोप है कि इटली की कंपनी ने सौदा हासिल करने के लिए यूपीए सरकार के प्रमुख नेताओं सहित पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी को करोड़ों की रिश्वत दी। वहीं कंपनी के पैसे पर त्यागी ने बीवी के साथ इटली के कई दर्शनीय स्थलों की सैर भी की।