
नई दिल्लीः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को 'यूपी के मन की बात' कैम्पेन शुरू किया तो निशाने पर राहुल गांधी आए। लखनऊ में कार्यक्रम की लांचिंग के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे रेंज रोवर कार से दिल्ली की एक बैंक शाखा पर चार हजार रुपये बदलने आए थे और लाइन में लगने का नाटक किए। जनता सब राजनीति समझती है। जनता हमसे सवाल पूछ रही है।
नहीं पता है माया-मुलायम क्यों दुखी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा आतंकवाद, हथियारों की खरीद-फरोख्त, जाली नोटों के गोरखधंधे पर मोदी सरकार की नोट बंद करने की पहल नकेल कसेगी। मुलायम और मायावती के आरोपों पर कहा कि उनके दुख का कारण समझ में नहीं आ रहा है। उन्हों
यूपी में भाजपा का मुकाबला सपा से
अमित शाह ने कहा कियूपी में भाजपा का मुकाबला सिर्फ समाजवादी पार्टी से है। शाह ने कहा कि देश की 22 करोड़ जनता विकास से वंचित रहती है। गरीबों की कोई सुधि नहीं लेता। हमें परिवार और क्षेत्रवाद की राजनीति से ऊपर उठकर वंचित तबके के लिए कुछ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल के लिए जनता किसको सरकार बनाने का मौका देगी, यह कुछ महीनों में तय हो जाएगा। अमित शाह ने बताया कि यूपी में 75 रथ यूपी के मन की बात के बारे में प्रचार करेंगे। इसके साथ 2000 जीपीएस से लैस बाइक से डोर टू डोर कैम्पेन किया जाएगा।